
नई दिल्ली। आरसीपी सिंह का पूरा नाम रामचन्द्र प्रसाद सिंह है। वो बिहार के जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद हैं। जोकि यूपी कैडर में IAS अफसर रूप में सेवाएं भी दे चुके हैं और इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।
मूल रूप से अवधिया कुर्मी जाति के 59 वर्षीय आरसीपी सिंह सीएम नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा के मुस्तफापुरस के रहने वाले हैं और नीतीश के बेहद करीबी भी माने जाते हैं। इसके साथ ही सिंह यूपी में भी तैनाती के समय सरकार के कई अहम विभागों में काम चुके हैं।
खबर है कि इस महीने मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में उन्हें जेडीयू कोटे से मंत्री भी बनाया जा सकता है।
बीतें दिनों में बिहार की स्थिति…
नीतीश कुमार की जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने पिछले दिनों लालू से गठबंधन तोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया था 20 महीने पुराने इस महागठबंधन के टूटने से बिहार में सियासी भूचाल सा आ गया है। नीतीश कुमार का बीजेपी के साथ जाना शरद यादव को भी न गवार गुज़रा है।
इस बात के चलते शरद यादव शुरुआत से ही पार्टी पर सवाल खड़े कर रहे है और अब इस विरोध का खामियाज़ा उन्हें पार्टी में पद गंवा कर देना पड़ा है।
बता दें पार्टी ने शनिवार को शरद यादव की जगह आरसीपी सिंह को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त कर दिया है।