लालू के करीबी पार्षद की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

लालूबिहार। बिहार की राजधानी पटना के पास स्थित दानापुर के पार्षद केदार राय की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। केदार राय को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का करीबी बताया जाता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार सुबह की है, जहां मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने केदार राय पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।

इस हमले में राय बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें पास स्थित पारस हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: हामिद अंसारी ने कहा- देश के मुस्लिमों में है असुरक्षा का माहौल

इस घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

LIVE TV