रोहित ने किया गोलमाल, बदला नेक्सट फिल्म का हीरो

रोहित शेट्टीमुंबई। डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी बॉलीवुड में कई हिट फिल्‍में दे चुके हैं। आमतौर पर उनकी फिल्‍मों का जिक्र होते ही जहन में अजय देवगन का नाम आता है। इस बार रोहित ने पलटी मार ली है। रोहित शेट्टी की अगली फिल्म के हीरो अब अजय देवगन नहीं कोई और होंगे।

हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान रोहित शेट्टी ने खुद इस बात का खुलासा किया है। अजय देवगन के साथ कई हि‍ट एक्‍शन-कॉमेडी फिल्‍म देने के बाद रोहित ने अपना पार्टनर बदल लिया है।

यह भी पढ़ें: वीडियो: ‘रश्‍क-ए-कमर’ पर मौनी की खतरनाक अदाएं उड़ा देंगी होश

रोहित की अगली फिल्‍म में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। रणवीर के साथ भी रोहित एक्‍शन फिल्‍म बनाने जा रहे हैं।

रोहित के मुताबिक संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ और ज़ोया अख्तर की ‘गली बॉयज़’ पूरी करने के बाद रणवीर और रोहित अपनी एक्‍शन फिल्‍म पर काम करना शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें: वापस लौटे सबके चहीते ‘फुकरे’, मजेदार टीजर लॉन्‍च

ऐसा पहली बार नहीं है जब रोहित शेट्टी ने अपना पार्टनर बदला है। अजय के साथ ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल’ सीरीज की फिल्‍मों के अलावा रोहित ने कई फिल्‍में डायरेक्‍ट की हैं।

इससे पहले वह शाहरुख खान को भी अपनी फिल्‍म में कास्‍ट कर चुके हैं। रोहित ने शाहरुख के साथ ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रेस’ बनाई थी। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा रिस्‍पॉन्स मिला था।

इन दिनों रोहित कलर्स के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी: पेन इन स्‍पेन’ को होस्‍ट करते नजर आ रहे हैं।

LIVE TV