भूमि के ‘रॉकेट सइयां’ बनें आयुष्मान, गाने में करवाया प्री-वेडिंग शूट
मुंबई। फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का पहला गाना रॉकेट सइयां लॉन्च हुआ है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर की तरह पहला गाना भी काफी मस्त है। पहले गाने के बोल फिल्म के ट्रेलर में सुनने को मिले थे।
पहले गाने के बोल काफी मस्त हैं। गाने के बोल ही नहीं धुन भी काफी अच्छी है। गाने के कुछ सीन आपको हंसने का मौका देते हैं। गाने में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की शादी की तैयारियों को दिखाया गया है। इसके अलावा दोनों का प्री-वेडिंग शूट दिखाया गया है।
यह भी पढें: सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का मोशन पोस्टर लॉन्च
कुछ दिन पहले ही फिल्म शुभ मंगल सावधान का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। इससे पहले फिल्म का टीजर लॉन्च हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर की जानकारी इसके टीजर को शेयर करते समय दी गई थी।
फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। आयुष्मान की बाकी फिल्मों की तरह इस फिलम की कहानी भी काफी अलग है। फिल्म सिर्फ एक टिपिकल लव स्टोरी नहीं है। भूमि और आयुष्मान की जोड़ी इस फिल्म से दूसरी बार पर्दे पर नजर आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर हंसने के कई मौके देता है।
यह भी पढें: जो कुछ भी करता हूं उसमें उत्साह खोज लेता हूं : राणा दग्गुबाती
इससे पहले आयुष्मान और भूमि अपनी पर्दे पर साथ नजर आ चुके हैं। आनंद एल राय द्वारा प्रोड्यूस फिल्म शुभ मंगल सावधान का डायरेक्शन आर एस प्रसन्ना ने किया है।
भूमि ने अपने करियर की पहली फिल्म आयुष्मान के अपोजिट की थी। अब उनके करियर की तीसरी फिल्म शुभ मंगल सावधान भी आयुष्मान के साथ है। फिल्म शुभ मंगल सावधान 1 सितंबर को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
Ek kya, ek hazaar Rockets ? को peeche छोड़ aaya हूँmain! Watch our sizzling #RocketSaiyyan song on @ErosNow @psbhumi https://t.co/3BKhhMl0Hb
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 5, 2017
Ab हर Rocket की speed को peeche छोड़, aagaye हमारे saiyyan! #RocketSaiyyan Song out on @ErosNow @ayushmannk https://t.co/02Dwz1olrI
— bhumi pednekar (@psbhumi) August 5, 2017