गुजरात में राहुल के काफिले पर पथराव, कांग्रेस ने कहा ये बीजेपी की हरकत

राहुल गांधी के काफिले पर पथरावअहमदाबाद। गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुचें राहुल गांधी के काफिले पर पथराव हुआ है। पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस हमले में राहुल गांधी की कार के शीशे टूट गए हालांकि इस हमले में राहुल गांधी को किसी तरह की चोट नहीं आई है। इससे पहले राहुल गांधी को प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए थे।

यह भी पढ़ें:- शिक्षकों के लिए आई सबसे बुरी खबर, 50 की उम्र में कर दिया जाएगा OUT

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि हम आपके लिए जो भी सहायता हम कर सकते हैं, वो हम जरुर करेंगे।

उन्होंने कहा कि यहां कोई भी राहत कार्य या पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गई है। उनके साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी थे। राहुल शुक्रवार को गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस घटना पर कहा कि इस पथराव के जिम्मेदार बीजेपी है। राहुल गांधी पर बीजेपी के गुंडों ने ही सीमेंट की ईंटों से हमला किया। एसपीजी के लोगों को चोट पहुंची है।

यह भी पढ़ें:-भारतीय वायु सेना के लिए नहीं खरीदे जाएंगे एफ-16 लडा़कू विमान

बता दें कि राहुल गांधी बाढ़ पीडि़तों से मिलने के लिए बनासकांठा गए हैं। वे राजस्थापन में भी बाढ़ प्रभावित जालौर जिले के दौरे पर गए थे। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV