एक तस्वीर ने बिगाड़ा मलाइका का मूड, कहा- मैं ऐसी नहीं
मुंबई : मलाइका अरोरा तलाक के बाद अक्सर चर्चा में छाई रहती हैं. कभी हॉट तस्वीरें तो कभी वेकेशन की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इस बार भी मलाइका सुर्खियों में हैं लेकिन वजह हैरान करने वाली है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर मलाइका की किरकिरी हो रही है. मलाइका ने हार नहीं मानी और इसका जवाब दिया है.
अक्सर मलाइका सोशल साइट्स पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. यह तस्वीरें पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ की होती हैं. सोशल मीडिया पर फ्रीलांसर फोटोग्राफर ने मलाइका की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों को कई लोगों ने लाइक और कमेंट्स किए. वहीं कुछ यूजर्स ने मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही मलाइका की पर्सनल लाइफ के बारे में भी कमेंट्स किए.
यह भी पढ़ें : ईशा की दिलकश अदाओं ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, देखें तस्वीरें
एक यूजर ने लिखा, ‘आजकल की महिलाएं अमीर लड़कों से शादी करती हैं और फिर मोटी एलीमनी के लिए तलाक ले लेती हैं और इस एलिमनी के मिलने के बाद वह मौज करती है. मैं यह कहना चाहता हूँ आपको ऐसी एलीमनी कौन चाहिए जब आप कमाने के लिए समर्थ हैं. मैं लोंगों की रिस्पेक्ट करता हूं जेंडर की नही. इनकी लाइफ में अब महंगे और छोटे कपड़े, जिम और सैलून में जाना, अपने दोस्तों के साथ ऐश करना. क्या सच में आपके पास कोई का नहीं तो ऐसे आप इन पैसों पर ऐश करती है.’
यह भी पढ़ें : ट्रेजडी किंग की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में एडमिट
इसके बाद मलाइका ने यूजर को जवाब देते हुए कहा, ‘मै इस तरह की किसी भी बातों में उलझना नहीं चाहती क्योंकि ये मेरी डिग्निटी को कम करने वाली बातें हैं.’
खबरों के मुताबिक, मलाइका ने अरबाज से 15 करोड़ रूपए की मांग की थी.
तलाक के बाद मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा गया था. इनके अफेयर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.