यूपी राज्य सूचना आयोग के दखल के बाद 2 फर्जी क्लीनिक सील

उत्तर प्रदेशलखनऊ। उत्तर प्रदेश के रामपुर में दो डाक्टरों द्वारा चलाए जा रहे फर्जी क्लीनिकों को सील कराकर बंद करवा दिया गया है। रामपुर के सीएमओ कार्यालय के प्रतिनिधि ने राज्य सूचना आयोग में शनिवार को बताया कि दोनों क्लीनिकों का कोई पंजीकरण नहीं था इसलिए दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है और क्लीनिक बंद करवा दिए गए हैं।

मोदी के विचारों, शाह की मेहनत से सबसे बड़ी पार्टी बनी भाजपा : योगी

राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने शनिवार को बताया, “रामपुर निवासी मो. रफी ने इस विषय पर सीएमओ कार्यालय से सूचना मांगी थी कि जनपद में चमन क्लीनिक पुरानागंज एवं डॉ. साधना सिंह क्लीनिक स्वार, रामपुर किस अधिकारी के आदेश पर रजिस्ट्रेशन किया गया, यह क्लीनिक फर्जी संचालित है? इस पर सीएमओ कार्यालय ने जवाब नहीं दिया था, जिसके बाद वादी ने राज्य सूचना आयोग में अपील दाखिल की थी।”

सीबीआई के डिप्टी एसपी सहित तीन अन्य को सांड ने किया घायल

उन्होंने बताया कि इसके बाद शनिवार को सीएमओ कार्यालय के प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि चमन क्लीनिक पुराना गंज एवं डॉ. साधना सिंह क्लीनिक स्वार, रामपुर का पंजीकरण कार्यालय में नहीं है। दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है और क्लीनिक परिसर को सील कर दिया गया है।

LIVE TV