अज्ञात बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कम

दर्पण शर्मा

गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र की काली मस्जिद के पास प्रातः उस वक्त हड़कम मच गया जब अज्ञात दस वर्षीय बच्चे का शव आस-पड़ोस मे रहने वाले लोगो को जख्मी हालत मे पड़ा मिला।

आपको बताते चले कि प्रात: काली मस्जिद के पास अज्ञात दस वर्षीय बच्चे का शव जख्मी हालत मे मिलने से नगर मे सनसनी फैल गई । आस-पड़ोस मे हड़कम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है। और मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV