केक बना ATM, बटन दबाते ही निकलते हैं पैसे

केकचीन। आज की तारीख में सिर्फ कपड़े और कारें ही नहीं, केक भी डिजाइनर मिलने लगी हैं। आपने मार्केट में एक से बढ़कर एक फ्लेवर और डिजाइनर केक देखे होंगे। आप बस अपने दिल की ख्वाहिश बताएं, वह कितना भी अजीब क्यों न हो, केक बनाने वाले एक्सपर्ट्स आपकी ख्वाहिश पूरी करे देते हैं। लेकिन क्या आपने केक में से पैसे निकलते देखा है कभी।

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना इस केक में से बटन दबाने से पैसे निकलते है। हालांकि, नॉर्मल केक की तुलना में डिजाइनर केक के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। लेकिन एक केक ऐसा भी है जो न सिर्फ दिखने में अनोखा है बल्कि उससे पैसे भी निकलते हैं।

बहू का सास के लिए तोहफा

इस केक पर एक बटन मौजूद है जिसे दबाते ही नोट निकलता है। एक बहू ने अपनी सासू मां के लिए यह इंप्रेसिव तोहफा तैयार करवाया है। ‘पीपल्स डेली, चाइना’ के मुताबिक शांगडोंग प्रांत के किंगदाओ की रहने वाली एक महिला अपनी सासू मां को सबसे अलग तोहफा देना चाहती थी। वह कपड़ों या जेवर जैसी ‘बोरिंग’ चीजों से हटकर कुछ नया करना चाहती थी।

केक के टॉप पर बटन

इस केक को तैयार करते समय ही एक ट्रे में कुछ नोट को स्प्रिंग से दबाकर रख दिया जाता है। ऊपर से आईसिंग कर इसे छुपाया जाता है। केक के टॉप पर एक बटन इस तरह रखा जाता है कि जैसे ही इसे कोई दबाए तो अंदर रखा केक बाहर निकलने लगे।

LIVE TV