छोटा राजन गैंग का शार्प शूटर खान मुबारक गिरफ्तार
लखनऊ। यूपी एसटीएफ के हांथों शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. लखनऊ के पीजीआई इलाके से एसटीएफ की टीम ने छोटा राजन गैंग के शार्प शूटर खान मुबारक को गिरफ्तार कर लिया. टीम को खान मुबारक के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है.
रातोंरात खुद बदल गया इस सड़क का नाम, पुलिस के भी फुले हांथ-पांव
बता दें कि जफर सुपारी के कहने पर शार्प शूटर खान मुबारक यूपी में आकर राजधानी के पीजीआई इलाके छिपा हुआ था. एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि शूटर खान मुबारक के ऊपर हत्या और रंगदारी के 2 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज थे. वहीं काला घोड़ा शूटआउट और फरीद तनाशा हत्याकांड में भी इन शूटरों का हाथ होना बताया जा रहा है.
महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ
आपको बता दें, कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि फिल्म डॉयरेक्टर राज कुमार और हिमेश रेशमियां की हत्या करना की योजना थी. आरोपी खान मुबारक बड़े भाई जफर सुपारी के कहने पर हत्या की घटना को अंजाम देना था. फिलहाल एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटर्वक को तलाशने में जुटी है.