लश्कर आतंकी सलीम 7 दिन की पुलिस हिरासत में

लश्कर-ए-तैयबालखनऊ। महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद सलीम खान को उत्तर प्रदेश एटीएस ने शुक्रवार को लखनऊ की स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (कस्टम) ने पूछताछ के लिए सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया। आतंकी सलीम से एटीएस की पूछताछ जारी है।

मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद सलीम पुत्र मुकीम खान निवासी बंदीपुर थाना हाथगांव फतेहपुर को यूपी एटीएस मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गुरुवार रात लखनऊ लाई थी। शुक्रवार को विवेचक पुलिस उपाधीक्षक एटीएस यूपी दिनेश कुमार पुरी ने आंतकी सलीम को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(कस्टम) आतंकी को पूछताछ के लिए सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया, जिससे पूछताछ जारी है।

दुष्कर्म के प्रयास में भाजपा विधायक के गनर व नौकर गिरफ्तार

यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि सलीम से पूछताछ में कई जानकारियां मिली है। अब उससे पूछताछ में पता किया जाएगा कि उसने कितनी बार और किस पते पर भारतीय पासपोर्ट बनवाया। मुज़फ्फराबाद में कितने वक्त तक उसने आतंकवाद की ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के दौरान कौन-कौन उसके साथ था। वह किन-किन आतंकी वारदातों में शामिल रहा। सऊदी अरब में रहने का उसका मुख्य उद्देश्य क्या था और वहां प्रवास के दौरान उसने कौन-कौन सी गतिविधियां की और क्या-क्या किया।

अब पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास पर तैनात होंगे मात्र 16 होमगार्ड

एटीएस के आइजी असीम अरुण का कहना है कि सलीम से अब तक मुंबई एटीएस ने ही पूछताछ की है, जिसमें उन्होंने उसके ठिकानों व उनके बेकरियों के बारे में जानने का प्रयास किया है, जहां वह काम करता रहा है। अब उससे इस बात की जानकारी की जाए कि वह वर्तमान में देश और विदेश के किन किन आतंकवादियों के संपर्क में हैं। वह क्या किसी आतंकी घटना में शामिल रहा है, और रहा है तो उसमें इसकी भूमिका क्या थी। उससे पूछा जाएगा कि वह किन किन आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है और कौन-कौन आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े लोग उसके संपर्क में हैं।

LIVE TV