क्या आपने देखी पीएम और कोविंद की ये खास तस्वीर? जुड़ा सालों पुराना रिश्ता

पीएम की कोविंद को बधाईनई दिल्ली। आज भारत को उसका 14वां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रूप में मिल गया है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार को दोगुने वोटों के अंतर से हराते हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। इस ऐतहासिक जीत के बाद कोविंद को जमकर बधाइयाँ मिल रही है। लेकिन कोविंद को सबसे खूबसूरत बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी।

मोदी की कोविंद को बधाई

देखें : रामनाथ के स्वागत के लिए नये बंगले में चल रही तैयारियां, स्पेशल फ़ोर्स के साथ डॉग स्क्वॉड…

बता दें राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद कोविंद को सबसे पहली बधाई राजनैतिक दल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने दी।

पीएम मोदी ने भी कोविंद को बधाई देते हुए उनके साथ अपनी 20 साल पुरानी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की।

पीएम ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 20 साल पहले और आज, आपके साथ जुड़ना मेरे लिये सौभाग्य रहा है। आपको इस पद की ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके शुभ कार्यकाल की मंगल कामना करता हूं।

पीएम ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को भी उनके प्रयास के लिए भी शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि कोविंद को 10,98903 में से कुल 702044 वोट मिले हैं, जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले। कोविंद को राष्ट्रपति बनने के लिए 5,52,243 वोट चाहिए थे।

LIVE TV