‘जमाई राजा’ में अचिंत कौर की दुखद मौत से मचेगी उथल पुथल…..

anchit_57260e4a554f0एजेंसी/ टेलीविजन के चर्चित टीवी शो ‘जमाई राजा’ में अब एक और रोचक मोड़ आने वाला है, जिससे शो के लीड किरदारों सिड (रवि दुबे) और रोशनी (निया शर्मा) की जिंदगियों में उथल-पुथल मच जाएगी और दोनों को अलग होना पड़ेगा।

इस बार यह मोड़ डीडी (अचिंत कौर) की दुखद मौत से आएगा, जिसके लिए सिड को रोशनी जिम्मेदार ठहराती है। अब इस शो में दो साल का लीप आएगा। अपने किरदार की मौत के बाद एक्टर अचिंत कौर जमाई राजा के अपने इस स्मार्ट अवतार को अलविदा कह देंगी।

इस किरदार ने टेलीविजन पर सास की पारंपरिक छवि को तोड़ा है। अपने शहरी किरदार में पूरी तरह समाते हुए अचिंत ने तेज दिमाग वाली ज्वैलरी व्यवसायी की भूमिका में लाखों दर्शकों का दिल जीता है।

LIVE TV