चैम्बर ऑफ कॉमर्स में कवि संजीव त्यागी की पुस्तक आतंकवाद एक नासूर का विमोचन

मेरठ : किसे दिखलाएं हम दिल में हमारे कितने छाले हैं, हमारे रहनुमाओं के अजब करतब निराले है। यह पंक्तियां डा. सुदेश यादव ने बोम्बे बाजार स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आतंकवाद पर लिखी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर सुनाई। जिसमें हमारे देश की हकीकत छुपी हुई है।

सदर स्थित बोम्बे बाजार स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में कवि संजीव त्यागी की पुस्तक आतंकवाद एक नासूर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंर्तराष्ट्रीय शायर बिजेन्द्र सिंह परवाज ने और संचालन डा. सुदेश यादव जख्मी ने किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए इसे एक पहल का नाम दिया। सुधाकर आशावादी, डा. दीपा त्यागी, डा. प्रदीप त्यागी सरावा, डा. राजीव आत्रेय, राम गोपाल गर्ग, अशोक पंकज और जे.पी यादव सहित सभी अतिथियों ने भी पुस्तक की प्रशंसा और लेखक के प्रयास की सराहना की।

LIVE TV