अब चुटकियों में मिलेगी देश के हर जिले की पूरी जानकारी

डाटानेट इंडियानई दिल्ली। डाटानेट इंडिया ने देश के लिए बहुप्रतीक्षित जिला तथ्य पुस्तिकाएं (डिस्ट्रिक्ट फैक्टबुक्स) लांच की है। इसमें देश के 640 में से 560 जिलों के सामाजिक-आर्थिक आंकड़े 15 विभिन्न श्रेणियों में जुटाए गए हैं। इस तरह जनसांख्यिकी, अर्थव्यवस्था, बाजार का आकार, जीवनशैली संबंधी आंकड़े डाटानेटइंडिया-ईबुक्स डॉट काम पर उपलब्ध है। इससे पहले जिला स्तर के ये आंकड़े सरकारी एजेंसियों द्वारा संग्रहीत किए जाते थे, लेकिन यह किसी एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होते थे और सरकारी प्रकाशनों में भी देर से प्रकाशित होते थे।

डाटानेट इंडिया के सह संस्थापक और निदेशक डॉ. आर.के. ठुकराल ने कहा, “डाटानेट इंडिया की 720 वेबसाइट्स हैं और कंपनी पिछले 16 सालों से भारत, इसके क्षेत्रों, राज्यों और जिले के आंकड़ों को इकट्ठा करने के साथ ही भारत और विदेशों में सामाजिक-आर्थिक अनुसंधान की दिशा में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डाटानेट इंडिया के प्रयासों को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी शामिल किया गया है और सामाजिक-आर्थिक सांख्यिकीय डेटा प्रदान करने वाली वेबसाइटों के सबसे बड़े क्लस्टर के रूप में इसे मान्यता दी है।”

डाटानेट इंडिया की साल 2000 में शुरू हुई पहली वेबसाइट इंडिया स्टेट डॉट कॉम इसकी प्राइम वेबसाइट है, जहां भारत व इसके राज्यों के बारे में सामाजिक-आर्थिक सांख्यिकीय आंकड़ों का व्यापक ई-संसाधन मौजूद हैं।

वर्ष 2013 में इसने पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू इलेक्शन इन इंडिया डॉट कॉम लांच किया। इस पोर्टल पर देश की सभी 543 संसदीय सीटों और 4,120 विधानसभा क्षेत्रों का निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार आजादी के बाद से अब तक का संपूर्ण चुनावी डाटा उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा, कंपनी ने चुनाव पूर्व और चुनाव उपरांत विश्लेषणों पर आधारित अनेक पुस्तिकाओं का प्रकाशन भी किया है।

ठुकराल ने कहा, “640 में से 560 जिलों के लिए डिस्ट्रिक्ट फैक्टबुक जारी किए गए हैं और शेष 80 जिलों की प्रक्रिया चल रही है। डिस्ट्रिक्ट फैक्टबुक में प्रशासनिक सेटअप, जनसांख्यिकी, अर्थव्यवस्था, बाजार का आकार, जीवनशैली, बुनियादी ढांचा, उद्योग, श्रम और कार्यबल, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और प्रदूषण, आवास, अपराध और कानून, सामाजिक और कल्याण योजनाएं तथा निर्वाचन से संबंधी आंकड़े शामिल किए गए हैं।”

डाटानेट इंडिया की सभी सेवाओं को सभी आईआईएम, आईआईटी, आईसीएसएसआर और आईसीएआर संस्थानों द्वारा सब्सक्राइब किया जा रहा है। इन भारतीय संस्थानों के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका के सभी आइवी लीग विश्वविद्यालय और ब्रिटेन से कैंब्रिज, ऑक्सफोर्ड और एलएसई जैसे संस्थान भी इसके प्रतिष्ठित सदस्यों में शामिल हैं।

गौरतलब है कि जिला स्तरीय आंकड़ों का संग्रहण करने के काम में डाटानेट इंडिया पिछले 15 वर्ष से जुटी है और कंपनी की 720 वेबसाइट्स हैं।

LIVE TV