आइसक्रीम को देख ‘बाहुबली’ पिघला

bahubali_5725c3ec01e03एजेंसी/ फिल्म बाहुबली 2 के लिए बाहुबली का किरदार निभाने वाले प्रभास ने अपना वजन 150 किलो तक बढ़ाया है। हालांकि बाहुबली 2 के लिए वे स्पेशल डाइट प्लान कर रहे हैं, प्रभास अभी हाल फ़िलहाल बाहुबली के द्वितीय पार्ट के लिए पालक पास्ता ओट्स व सलाद का सेवन कर रहे है.’बाहुबली: द बिगनिंग’ की लोकप्रियता इतनी फैली है कि दर्शक इसके मुख्य किरदार बाहुबली यानी प्रभास के हर कदम पर नजर बनाए हुए हैं।

बता दे की फिल्म के लिए अभिनेता प्रभास को जंक फूड, मीठा और आइसक्रीम खाना सख्त मना है, लेकिन अगर बात आइसक्रीम की हो, तो अभिनेता को रोकना मुश्किल है।

प्रभास से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों ने कहा कि प्रभास को आइसक्रीम बेहद पसंद है और उनका पसंदीदा फ्लेवर ‘फ्रूट एक्सॉटिका’ है, जिसे वह सख्त हिदायत के बावजूद भी कभी-कभार खा ही लेते हैं। बाहुबली मनमौजी हैं और इसलिए इस बात पर फिल्म के निर्देशक एस. राजामौली भी नाराज नहीं होते।

LIVE TV