राजधानी में एंटी लार्वा अभियान शुरू, एसएसपी समेत कई विभागों को नोटिस जारी

एंटी लार्वा अभियानलखनऊ। जहां सरकार और स्वास्थ्य विभाग शहर से मच्छर जनित बीमारियों को दूर भगाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। ऐसे में शहर की कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था संभालने वाले संस्थान ही गैर जिम्मेदार बने हुए हैं। एंटी लार्वा अभियान के तीसरे दिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी मच्छर पनपते हुए मिले। वहीं जहां से अभियान की शुरुआत हुई केजीएमयू के लिंब सेंटर को भी मच्छर के लार्वा मिलने पर नोटिस थमाई गई। राजधानी के कुल 13 सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठित संस्थानों को मच्छर पालने पर नोटिस थमाया गया।

हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत

राजधानी में मच्छर जनित बीमारियों को दूर भगाने के लिए एंटी लार्वा अभियान शुरू किया गया है। इसमें सीएमओ ऑफिस, नगर निगम, जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय समेत कई विभाग लगे हुए हैं। यह टीम राजधानी के सभी इलाकों में औचक निरीक्षण कर रही हैं। बुधवार को इंदिरानगर सीएचसी से संयुक्त निदेशक मलेरिया डॉ.एके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की।

ऑफिस के कूलरों और कई जगह मिला भरा हुआ पानी

एसएसपी ऑफिस में डीएमओ बीएन शुक्ला, डॉ.रावत की टीम ने निरीक्षण किया। जहां उन्हें लगभग हर जगह जमा हुआ पानी मिला। ऑफिस में लगे कूलरों की जांच करने में वहां मच्छरों के लार्वा मिले, जिसके बाद टीम ने एसएसपी ऑफिस को भी नोटिस थमा दिया और 24 घंटे के अंदर सफाई करने के कड़े निर्देश दिये। वहीं इंदिरानगर बीएमसी के सामने से अभियान की शुरुआत की गई थी। वहां भी बरामदे से लेकर कूलर और टंकी में जमे हुए पानी में मच्छरों के लार्वा तैरते हुए मिले। वहीं सीएचसी के सामने इरम डिग्री कॉलेज में भी टंकियों के ढक्कन गायब मिले। कॉलेज होते हुए भी यहां पानी में मच्छरों के लार्वा की भरमार थी। केजीएमयू लिंब सेंटर समेत बिग बजार को भी नोटिस दिया गया।

यह भी पढ़ें : किसान आत्महत्या : झारखंड सरकार ने 2 लाख रुपये मुआवजा घोषित किया

सीएमओ की टीम ने केजीएमयू के लिंब सेंटर में भी निरीक्षण किया गया। लिंब सेंटर की पानी की टंकियों में भी गंदी मिली। वहीं कई जगह बाथरूम में पानी चोक था जिसमें लार्वा तैर रहे थे। निरीक्षण के बाद लिंब सेंटर प्रभारी डॉ.एके गुप्ता को भी नोटिस थमाई गई। इसके अलावा इंदिरानगर बिग बाजार में भी मच्छरों के लार्वा मिले। यही नहीं एसएचआइ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, खंड विकास अधिकारी, विकास भवन इंदिरानगर, अधीक्षण ग्रामीण विकास, अधिशासी अभियंता इंदिरानगर में भी जलभराव और मच्छर के लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में होने वाली ‘बुरहान रैली’ पर लगी रोक, भारत के विरोध के बाद कार्यक्रम कैंसिल

अभियान में शामिल एसीएमओ डॉ.रावत ने बताया कि इन सभी को 24 घंटे के अंदर लार्वा को नष्ट कर पानी बदलना है और सभी ठहरे और जमे हुए पानी की निकासी करनी है। हम इन सभी जगह फिर से निरीक्षण करेंगे और कमी पाए जाने पर उन पर धारा 188 के तहत फाइन लगाया जाएगा। अगर फिर भी सुधार नहीं हुआ तो गिरफ्तारी तक हो सकती है।

देखें वीडियो

LIVE TV