ब्रिटेन में होने वाली ‘बुरहान रैली’ पर लगी रोक, भारत के विरोध के बाद कार्यक्रम कैंसिल
लंदन। ब्रिटेन में कुख्यात आतंकी संगठन हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की याद में होने वाली रैली रद्द कर दी गई है। भारत सरकार ने इस संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराया था, जिसके बाद बर्मिंघम सिटी काउंसिल ने बुधवार को आयोजकों को दी गई इजाजत वापस ले ली।
भारत ने सोमवार को इस संबंध में ‘नोट वर्बेल’ जारी ब्रिटेन से कहा था कि वह काउंसिल हाउस के बाहर होने वाले ‘कश्मीर रैली’ नाम के कार्यक्रम को रोके। कार्यक्रम के पोस्टर्स और घोषणाओं में वानी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था जिसे सुरक्षा बलों ने 8 जुलाई, 2016 को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। बर्मिंघम काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा कि हमने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर शांतिपूर्ण रैली की बुकिंग की थी। हालांकि अब हमें पता है कि प्रमोशनल लीफलेट के बारे में क्या चिंताएं हैं, मामले का अंदाजा लगाने के बाद, हमने विक्टोरिया स्क्वायर के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: चीन को सबक सिखाएगा भारत लेकिन युद्ध से नहीं !
ब्रिटिश काउंसिल द्वारा रैली रद्द किए जाने को भारत-ब्रिटेन के मजबूत रिश्तों के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले कई ‘भारत-विरोधी’ कार्यक्रमों को अभिव्यक्ति की आजादी के आधार पर इजाजत दी जा चुकी है। भारत द्वारा ‘नोट वर्बेल’ जारी किए जाने के कुछ दिन पहले ही उच्चायुक्त वाईके सिन्हा ने लंदन में एक बुक लॉन्च के समय कहा था कि ब्रेग्जिट के बाद भारत के साथ व्यापार बढ़ाने की ब्रिटेन की बेचैनी तब तक फलीभूत नहीं होगी, जब तक नई दिल्ली की चिंताओं को नजरअंदाज किया जाता रहेगा।
यह भी पढ़ें: किसान आत्महत्या : झारखंड सरकार ने 2 लाख रुपये मुआवजा घोषित किया
https://www.youtube.com/watch?v=LumHwszcb3k