तनज़ील हत्या कांड में आरोपी मुनीर के घर की हुई कुर्की
स्योहारा|बहुचर्चित एन आई ए के डीएसपी तनज़ील अहमद के हत्या के मुख्य आरोपी मुनीर के सहसपुर स्थित घर की कुर्की की कार्यवाही तय सीमा के अनुसार आज स्थानीय थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा की अगुवाई तथा स्थानीय गरणमान्य लोगो पुर्व पालिका अध्यक्ष ज़हीन अख्तर,मो अथर्,सलीम मशकूर,परवेज़ सलमान आदि की निगरानी में ये कार्यवाही की गयी जिसमे घर का समस्त सामान जब्त करते हुए थाना स्योहारा में जमा करा दिया गया।
इस मोके पर सीओ धामपुर अशोक कुमार,सीओ नगीना विलटोरिया,बढ़पुर थाना प्रभारी अजय कुमार गौतम,नहटौर थाना प्रभारी अता मोहम्मद,शेरकोट थाना प्रभारी धर्मेन्द्र,थाना प्रभारी शिवाला कला चद्रकांत यादव, कुमार,दरोगा कमलेश कुमार,दरोगा सन्दीप राजसिंह,दरोगा राजीव तोमर, उल्लेखनीय है की तनज़ील अहमद के हत्या कांड के मुख्य आरोपी मुनीर अभी तक पुलिस की पकड़ से बहार है जिसके कारण ये कुर्की की कार्यवाही की गयी।