
मुंबई। शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का नया गाना जल्द लॉन्च होने वाला है। शाहरुख की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का दूसरा गाना लॉन्च होने वाला है। अबतक फिल्म के तीन मिनी ट्रेलर और एक गाना लॉन्च हो चुका है। खबरों के मुताबिक, फिल्म का कोई ट्रेलर या टीज़र लॉन्च नहीं किया जाएगा।
इस फिल्म की जोड़ी शाहरुख़ और अनुष्का ने इससे पहले दो फिल्में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में एक साथ काम कर चुकी है। दोनों की जोड़ी हर बार बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह कामयाब रही है। ‘जब हैरी मेट सेजल’ दोनों की साथ में तीसरी फिल्म है। फिल्म में शाहरुख़ एक पंजाबी गाइड और अनुष्का एक गुजराती लड़की सेजल के किरदार में नज़र आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं बाज आए कपिल, भारती ने गुस्से में छोड़ी शूटिंग
इस फिल्म का पहला गाना ‘मै बनी तेरी राधा’ काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म का दूसरा गाना ‘इधर का ही हूँ मैं’ जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस गाने में अरिजित सिंह ने अपनी आवाज़ दी है। फिल्म के सभी गानों को प्रीतम ने अपने संगीत से सजाया है। बीते दिनों फिल्म के दूसरे गाने की जानकारी खुद शाहरुख़ ने ट्वीट कर के दी थी। किंग खान ने इन्स्टाग्राम पर भी इस गाने के बारे में पोस्ट भी किया है जिसे डाएरेक्टर इम्तियाज़ अली ने रीपोस्ट भी किया है।
यह पहला मौका नहीं हैं जब अरिजीत सिंह ने शाहरुख़ खान को अपनी आवाज़ दी है। इससे पहले उन्होंने शाहरुख की फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ के गाने ‘मनवा लागे’ और फिल्म ‘दिलवाले’ के गाने ‘गेरुआ’ में भी अपनी मधुर आवाज़ दी है। शाहरुख़ और अनुष्का की यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज़ होगी। यह देखना दिलचस्प होगा की यह जोड़ी अपने फैंस को लुभा पाती है या नहीं।
Imtiaz @ipritamofficial @raiisonai Idhar ka hi hoon main,udhar ka raha,safar ka hi hoon main safar ka raha Rain song pic.twitter.com/1l1Ul8KUrr
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 28, 2017