इंडियन मीडिया ने मोदी के अमेरिका दौरे का छुपाया बड़ा सच, असल में स्वागत बुराई और गालि…

मोदीनई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों- पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड का दौरा पूरा करने के बाद स्वदेश लौट आए हैं। हर दौरे के बाद इंडियन मीडिया ने मोदी की तारीफ में खूब कसीदे कसे। लेकिन किसी ने भी वहां की असलियत से साक्षात्‍कार नहीं कराया। दरअसल यह मोदी भक्‍ति इतनी पराकाष्‍ठा पर है कि किसी ने विरोध को संज्ञान में ही नहीं लिया। लेकिन सच तो यह है कि मोदी के अमेरिका दौरे पर वहां सिख समुदाय ने उनका जमकर विरोध किया है। इस बात की पुष्‍टि अमेरिका के एक लोकल चैनल ‘सीबीएन न्‍यूज़ डॉट कॉम’ ने की है।

अच्छाई से ज्यादा हुई बुराई

इस न्‍यूज चैनल ने एक वीडियो फुटेज जारी की है, जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि मोदी की अच्‍छाई के साथ बुराई भी हो रही है। वो भी उन गंभीर मुद्दो पर जिनपर पीएम मोदी ने ध्‍यान ही नहीं दिया है।

खैर पीएम मोदी का स्‍वागत दिखाऊ मीडिया के अनुसार कुछ इस प्रकार रहा है। सभा में प्रधानमंत्री के नाम ‘मोदी मोदी’ के नारे लगे। करीब 3,000 लोगों की सभा को संबोधित करते हुए अपने घंटे भर के भाषण में बैंकिंग, उर्जा, डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में अपनी सरकार द्वारा की गयी पहलों का उल्लेख किया और अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सेवा तथा स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में की गयी प्रगति के बारे में बात की।

https://www.facebook.com/Babakhan.says/videos/1723970494569800/

LIVE TV