
नई दिल्ली। अगर आप भी अपने लिए कोई नई छोटी कार लेने का मन बना रहे हैं तो डैट्सन आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। डैट्सन भारत में जल्द ही अपनी 1.0 लीटर वाली रेडी-गो लॉन्च करने वाली है, जबकि इसका एएमटी वेरिएंट कुछ समय बाद मार्केट में आएगा।
बता दें कि बाजार में अफवाह थी कि कंपनी इस कार को जुलाई 2017 में लॉन्च करेगी, लेकिन जब हमने निसान के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया ’इस कार की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने कोई फैसला नहीं किया है’। डैट्सन रेडी-गो ऐसी कार है जिसने भारत में इस ब्रांड को बचाए रखा है। इस कार में भी रेनॉ क्विड 1.0 लीटर जैसा 999 सीसी का थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है।
डैट्सन फिलहाल रेडी-गो में 799 सीसी का इंटेलिजेंट स्पार्क ऑटोमेटेड टैक्नोलॉजी वाला थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दे रही है। यह इंजन 5678 आरपीएम पर 53 बीएचपी पावर और 4386 आरपीएम पर 72 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी कार के साथ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दे रही है। कार के साथ दिया जाने वाला 1 लीटर इंजन भी पुराने इंजन की तर्ज पर रेनॉ क्विड से लिया गया है। यह इंजन 67 बीएचपी पावर और 91 एनएम टॉर्क जनरेट करने वाला होगा। ट्रांसमिशन की बात करें तो 1 लीटर इंजन वाली कार में भी 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा।