मकान मे हथियारों की सुचना पर पुलिस ने छापा मारकर पूरा घर खोद डाला, हाथ कुछ नही लगा

मेरठ: सरधना के गाँव जसड मे एक मकान मे हथियारों की सुचना पर पुलिस ने छापा मारकर कार्यवाही करते हुए मकान खोद डाला लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा और पुलिस गमीॅ मे घंटो मेहनत करने के बाद बैरग लोट आई । हालाँकि इस दोरान पुलिस पर आरोप है कि महिलाओं के साथ मे गाली – गलोच की । इस दोरान भारी पुलिस बल को देखकर गाँव मे हडकपं मच गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस दबिश के दोरान तशकर तोहिद तो नही मिला लेकिन उसके घर पर पत्नी स्वादेकीन व पुत्र वधू नसरीन मिली । जिसके बाद मोके पर पहुँची पुलिस ने मकान मे घुसकर पहले पहले कमरे में रखे संदूक की तलाशी ली । लेकिन यहाँ पुलिस को कुछ नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने कमरे व बरामदे मे व आंगन मे कई जगह पुलिस ने जमीन को फावडे से खोद डाला । घंटो तक चले पुलिस के इस आँपरेशन मे कुछ नही मिल पाया । जिसके बाद पुलिस चेतावनी देकर लोट गई।इस बारे मे एस ओ सरूरपूर सूरेन्द्रनाथ का कहना है कि दबिश दी गई थी लेकिन कुछ नहीं मिला, गाली- गलोच की बात गलत है ।

LIVE TV