तीन दिन से लापता व्यपहारी असलम का शव मिला
हापुड कोतवाली क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पीछे तीन दिन से लापता व्यपहारी असलम का शव मिला| शव मिलने से पुलिस विभाग मे हड़कम्प मच गया| व्यापारी असलम तीन दिन से लापता था मृतक के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को जिसकी सूचना दे दी थी, मगर पुलिस ने मृतक असलम को तलाश नही की वही बेशर्म पुलिस ने परिवार के लोगो की एक ना सुनी| व्यापारी की कोई तलाश नही कि आज उसका शव पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस के पीछे पड़ा मिला| परिवार के लोगो ने जैसे शव को देखा तो कोहराम मच गया और रोड पर जमकर हंगामा किया |आसपास के थानों की फ़ोर्स ने मौके पर पहुँचकर जाम को खुलवाया |परिवार के लोगोको अारोप है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नही कि जिस वजह से परिवार के लोगो मे आक्रोश दिखा पुलिस ने शव को क़ब्ज़े मे लेकर पोस्ट मार्ट भेज दिया है पुलिस जल्द खुलासे कि बात कह रही है|