श्वेता की उम्र पड़ी एक्टर को भारी, साथ काम करने से कर दिया इंकार

श्वेता तिवारीमुंबई : टीवी और बॉलीवुड में भी अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर चुकी श्वेता तिवारी जल्द ही नए टीवी सीरियल में नजर आने वाली थीं. लेकिन उनके हाथ से ये मौका निकल गया. श्वेता टीवी सीरियल ‘इंतकाम एक मासूम’ से वापसी करने वाली थी.
दरअसल इस टीवी सीरियल के लीड एक्टर अविनाश सचदेव ने श्वेता के साथ काम करने से मना कर दिया. क्योंकि अविनाश को श्वेता बूढी लगती हैं.
अविनाश का कहना है कि वह श्वेता के साथ रोमांस नहीं कर पायेंगे, दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर अच्छी नहीं लगेगी क्योंकि श्वेता बूढी लगती हैं.
खबरों के मुताबिक, श्वेता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मना कर दिया. श्वेता ने कहा, “मैं अविनाश नाम के किसी एक्टर को नहीं जानती. मैंने गूगल पर सर्च करके देखा कि ये इंसान कैसा दिखता है. तब जाकर मुझे पता चला कि ये ‘छोटी बहू’ में काम कर चुका है. निर्माता अनुराधा सरीन को मैं पिछले 12 साल से जानती हूं और वह मेरी अच्छी दोस्त भी हैं. उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई थी, लेकिन मैं वैसा किरदार निभाना नहीं चाहती थी क्योंकि वो एक नेगेटिव रोल था. वह मुझे मुंह मांगी फीस देने को तैयार थीं.’
स्टार प्लस के फेमस टीवी सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ से श्वेता तिवारी को नई पहचान मिली थी. यह सीरियल काफी लंबे समय तक टेलीकास्ट हुआ था. श्वेता लंबे समय से स्क्रीन से गायब हैं. लेकिन उनके फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

LIVE TV