
नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज प्रसिद्ध होने का वो माध्यम है, जो किसी से मौके और मदद की आस नहीं रखता। अगर आपके अंदर हुनर का विस्फोट हो रहा है तो बेझिझक बस एक वीडियो रिकार्ड करिए और फिर उसे अपलोड कर भूल जाइए। क्योंकि उसके बाद फेमस होना लगभग तय होता है। ऐसा ही इस लड़की के साथ हुआ है। इस लड़की ने ‘दर्द ए दिल’ नाम के फेसबुक पेज पर कई वीडियो डाले हैं।
सलमान खान के चेहरे पर महिला ने फेका खौलता पानी, चारो ओर मचा हड़कंप
ये लड़की पंजाब के जालंधर की रहने वाली है और इसका नाम सुनंदा शर्मा है। इसको गाने का इतना शुरूर है कि ये आए दिन पंजाबी और फोक गानों का मुखड़ा गाकर फेसबुक पर अपलोड करती रहती है।
अब लोग इसे जानने लगे हैं। इस लड़की का कहना है कि वह किसी बड़े मंच की तलाश में है। जैसे ही मौका मिलेगा तो वह जनता के आमने-सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।
परविंदर का सबसे वायरल गाना