बिहार बोर्ड : टॉपर गणेश कुमार गिरफ्तार, स्कूल पर दर्ज हुआ केस  

 

बिहार टॉपरपटना। बिहार बोर्ड से इस बार कक्षा 12वी में टॉप करने वाले गणेश कुमार को शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। बिहार टॉपर गणेश ने संगीत में टॉप किया था, लेकिन जब मीडिया ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि उन्हें संगीत की कोई खास जानकारी नहीं है। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने ये कदम उठाया।

यह भी पढ़े :-टॉपर के मुंह खोलते ही बिहार बोर्ड की बोलती बंद, इन्हें भी नहीं पता सब्जेक्ट का ‘S’

इस मामले में बिहार बोर्ड ने भी गणेश पर गलत तरीके से दाखिला लेने का केस दर्ज कराया है और उनकी 12वी की मार्कशीट भी कैंसल कर दी।

बता दें समस्तीपुर के चकहबीब के जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय से गणेश ने इंटर पास किया है। गणेश 82.6 फीसदी मार्क्स के साथ आर्ट्स विषय में टॉपर है।

गणेश को म्यूजिक में 82 फीसदी, हिंदी में 92 फीसदी और सामाजिक ज्ञान में 42 फीसदी मार्क्स मिले थे।

लेकिन जब मीडिया ने गणेश से आर्ट्स से जुड़े कुछ सवाल किए तो जवाब सुनकर बिहार में लगातार दूसरे साल घोटाले का पर्दाफाश हुआ।

उल्लेखनीय है की पिछले साल बिहार की आर्ट्स टॉपर रूबी राय ने भी पॉलिटिकल सायेंस को प्रोडिकल सायेंस बताकर पूरे देश में राज्य की शिक्षा व्यवस्था की खिल्ली उड़वाई थी।

LIVE TV