
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा से चित्रकूट महेवा घाट जा रही निजी बस शनिवार सुबह हिनौता मोड़ के पास ट्रक से जा टकराई, जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। सभी फतेहपुर जनपद के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह छह बजे बस सवारी भर कर महेवा घाट जा रही थी।
यह भी पढ़ें : धार्मिक स्थल से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर मचा बवाल, पुलिस पर किया गया पथराव
बस जैसे ही हिनौता मोड़ के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसमें धाता थाना निवासी उमेश कुमार और असोथर थाना निवासी विद्या देवी (50) की घटनास्थल पर मौत हो गई।
घायलों में रोशनपुर निवासी बस चालक शंकर परिचालक मुन्ना व खलासी विद्याकांत, बम्हरौली निवासी पप्पू, अर्तरा बॉदा निवासी नीरज, आदित्य सिंह, बीबी सिंह एवं शैल कुमारी, चित्रकूट निवासी अश्वनी पटेल, महेवा घाट निवासी उमाशंकर, प्रसिद्धपुर निवासी रमेश, गण घाता निवासी संतोश व सत्या, सेमरी घाता निवासी मनीषा, कौशांबी जनपद निवासी प्रेमा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मंझनपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं चालक परिचालक व खलासी की हालत गंभीर देखते हुए इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।