दो नकाबपोश बदमाशो ने अल्ट्रासाउण्ड सैन्टर पर बरसाई गोलियां
मेरठ: वैस्ट॔न कचहरी रोड स्थित शिवलोक काँमप्लैक्स मे शाम के समय बाईक सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने एक अल्ट्रासाउण्ड सैन्टर पर गोलीया बरसा दी । एक गोली शीशे मे लगी तो दुसरी गोली दीवार मे लगी जबकि अन्य गोलियाँ हवा मे दागी गई। गनीमत रही की कोई भी फायरिंग की चपेट मे नही आया । डिफेंस कालोनी निवासी डाँ0 विनोद सिंह का शिवलोक काँम्पलैक्स मे अल्ट्रासाउण्ड सैन्टर है सूचना पर लालकुतीॅ और सिविल लाईन पुलिस मोके पर पहुँची । मोके से 315 बोर के दो खोखे बरामद किए।