सड़क हादसे में युवक की मौत
मऊ : घोसी स्थानीय तहसील क्षेत्र के हाजीपुर के निकट शमसाद अहमद पुत्र नियाज अहमद उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ागांव घोसी को गोरखपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो ने टक्कर मार दी। जिससे शमसाद अहमद बुरी तरह से जख्मी हो गया।स्थानीय तहसील क्षेत्र के हाजीपुर के पास शमसाद अहमद अपनी मोटरसाइकिल से साड़ी लेकर महाजन को कोपागंज पहुंचकर वापस आ रहा था कि अचानक सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। और टक्कर मारेने के बाद बोलेरो लेकर फरार हो गया। जख्मी शमसाद अहमद घंटो तक सड़क पर तड़पता रहा। तभी उधर से गुजर रहे उपजिलाधिकारी घोसी ने स्थानीय लोगो की मदद से 108 एम्बुलेन्स सेवा से जख्मी शमसाद अहमद को सामुदायिक केन्द्र घोसी भेजा जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। शमसाद अहमद के मरने की खबर मिलते ही परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हैं।