
सलमान खान भले ही रोमानिया गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से अपने रिश्ते पर कुछ ना कहते हों लेकिन अंदर कुछ और ही पक रहा है। सलमान इन दिनों जहां भी ‘सुल्तान’ की शूटिंग के लिए जाते हैं, लूलिया उनके साथ ही होती हैं।सलमान खान इन दिनों सुल्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में वो मुजफ्फरनगर से शूटिंग लौटे हैं, वहां वो एक फार्म हाउस पर रुके। उनके साथ और कौन-कौन लोग थे, इस बात का पता बीना काक की इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों से पता चला है।सलमान एक तस्वीर में फार्म हाउस पर वॉक करते दिख रहे हैं। तस्वीर में उनके साथ बीना काक भी दिख रही हैं। वहीं एक और तस्वीर में बीना काक लूलिया के साथ दिख रही हैं।सलमान खान ने हाल ही में मुजफ्फरनगर में ‘सुल्तान’ की शूटिंग खत्म की है। उन्होंने वहां दो दिन तक शूटिंग की। इस दौरान तो लूलिया की कोई तस्वीर सामने नहीं आई। इसके बाद जब वो दिल्ली लौटे तो उनकी गाड़ी में लूलिया दिखीं। इससे ये सवाल भी उठ रहा है कि क्या सलमान और लूलिया लिव-इन में रह रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर भी फिर से बातें शुरू हो गई हैं।समलान के साथ मेरठ में लूलिया गाड़ी में दिखीं तो ये बात साफ हुई कि वो मुजफ्फरनगर में उनके साथ थीं। इसके बाद बीना काक ने तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें दोनों दिख रहे हैं।सलमान खान की इन तस्वीरों के बाद इस बात को बल मिल रहा है कि भले ही वो इस रिश्ते को नकारते हों लेकिन सलमान इस रोमानिया सुंदरी के बिना कहीं जाते भी नहीं हैं।