योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर किया पुलिस अधिकारियों का तबादला, 39 आईपीएस इधर से उधर

योगी सरकारलखनऊ। यूपी में आज योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए। राज्‍य की बेलगाम कानून व्‍यवस्‍था से नाराज सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने 39 आईपीएस अफसरो को इधर से उधर करने का फैसला किया है। तबादले की इस लिस्‍ट में आगरा के डीआईजी महेश मिश्रा और एडीजी जेल जीएल मीणा का नाम सबसे ऊपर रखा गया।

यह भी पढ़े : तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने खोल दीं मुस्लिमों की आंखें, एक झटके में सामने आ गई इस्लाम की गंदी असलियत

वहीं आईपीएस अमिताभ यश को एसटीएफ का नया आईजी बनाया गया है। जीएल मीणा को एडीजी विशेष जांच बनाया गया। आईजी मेरठ का चार्ज रामकुमार को मिला। एसबी शिरोडकर आईजी स्थापना लखनऊ बनाए गए तो आगरा आईजी सुजीत पांडेय को आईजी प्रशासन लखनऊ की कमान सौपी गई। पद्मजा चौहान को आईजी कार्मिक लखनऊ की जिम्‍मेदारी दी गई, तो संजय सिंघल का तबादला निरस्त किया गया।

LIVE TV