अपनी शादी में दूल्हे ने किया मौत का डिस्को, मैरिज लॉन की जगह बारात पहुंची श्मशान

मौत का डिस्कोवडोदरा। शादी हर किसी का सपना होता है और जिस दिन यह सपना ह‍कीकत में बदलता है, वह दिन जीवन का सबसे खुबसूरत लम्‍हा होता है लेकिन बोरसाड में एक लड़की का यह सपना सच होने से पहले ही टूट गया। दरअसल जिस लड़के से उसकी शादी होने वाली थी वह बारात लेकर भी आया पर शायद ऊपर वाले को यह मंजूर नहीं था। दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा और दोस्तों के कहने पर उनके साथ नाचने लगा। कुछ देर जमकर नाचने के बाद अचानक वो अचेत हो गया और उसकी मौत हो गई। शादी का यह डांस उसके लिए मौत का डिस्को बन गया। दूल्हे की मौत की खबर सुनकर वहां मौजूद सभी लोग सदमें मे आ गए।

जानकारी के अनुसार घटना गुजरात के आनंद जिले में स्थित बोरसाड शहर की है जहां शादी का माहौल मातम में बदल गया। दुल्‍हन के घर के लिए रवाना बारात में दोस्‍तों संग झूमते 25 वर्षीय दूल्‍हे की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गयी। इस घटना से दोनों पक्ष के लोग सदमे में हैं।

दूल्‍हे सागर के पिता राजेश सोलंकी ने बताया, सागर आनंद के रानोली गांव का रहने वाला था और प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मंगलवार रात दुल्‍हन के घर के लिए रवाना हुए बारात में शामिल बाराती पूरे जोश में थे। इसी खुशी में सराबोर दूल्‍हा बना सागर सोलंकी भी अपने दोस्‍तों के कंधे पर बैठा डांस करने के मूड में दिख रहा था तभी उसे दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उसे पास के ही एक अस्‍पताल में ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया।

LIVE TV