केरल में आईएस समर्थक व्हाट्सएप संदेशों की जांच कर रहा एनआईए

केरलकासरगोड| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के समर्थन में व्हाट्सएप पर प्रसारित संदेशों की जांच शुरू कर दी है। खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। व्हाट्सएप पर मलयाली में आईएस के समर्थन वाला संदेश पाने वाले एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर जांच शुरू की गई है।

अधिकारी ने पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा, “संदेश मलयाली भाषा में था, और यह संदेश अफगानिस्तान से आया था। हमें शनिवार को इसकी सूचना मिली और संदेश पाने वाले व्यक्ति ने एनआईए को शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद एनआईए ने जांच शुरू कर दी है।”

संदेश जिस व्हाट्सएप ग्रुप पर मिला, उसका ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर पलक्कड़ का रहने वाला एक युवक है, जो पिछले कुछ समय से लापता चल रहा है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने पिछले वर्ष विधानसभा में कहा था कि कासरगोड के 17 और पलक्कड़ जिले के चार व्यक्ति लापता हैं। युवक के सीरिया में सक्रिय आईएस में शामिल होने का संदेश जताया जा रहा है।

बीते दो महीने में कासरगोड जिले के तीन युवकों के सीरिया में आईएस के ठिकानों पर अमेरिका द्वारा किए गए हमले में मारे जाने की संभावना व्यक्त की गई है। युवकों के रिश्तेदारों को उनकी मौत की सूचना सोशल मीडिया के जरिए मिली थी।

LIVE TV