रेलवे ने किये चार बड़े नियमों में अहम बदलाव
एजेंसी/ हाल ही में भारतीय रेलवे ने नियमों को एक बार फिर से बदलने का काम किया है. बता दे कि कन्फर्म टिकिट के साथ ही यात्रा को और भी अधिक सुखद बनने को लेकर रेलवे ने रिजर्वेशन के नियमों में कई अहम बदलावों को अंजाम दिया है. बता दे कि ये बदले हुए नियम 21 अप्रेल से प्रभाव में आ गए है. इन बदलावों को लेकर रेलवे ने कहा है कि रेलवे को इससे प्रतिवर्ष करीब 525 करोड़ रुपए का मुनाफा होने वाला है.
आईए जानते है क्या है नए नियम :
1. यदि आप बच्चों का टिकिट पूरा लेते है तो उन्हें पूरी सीट दी जाएगी. लेकिन साथ ही यह भी बता दे कि यह नियम 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर लागू नहीं होगा. इसके लिए रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म में भी बदलाव करने वाला है.
2. बता दे कि रिजर्वेशन कराते समय आपको नागरिकता का प्रमाण देना भी जरुरी हो गया है. जहाँ देशवासियो को भारतीय लिखना होगा तो वहीँ विदेशियों को पासपोर्ट नंबर या देश का कोड नंबर बताना होगा. रेलवे का कहना है कि इससे यह पता चल सकेगा कि किस रूट पर सबसे ज्यादा विदेशी यात्रा करते हैं.
3. बीते 1 मार्च से ही यह नियम लागू कर दिया गया है कि 200 किमी से कम दूरी का जनरल टिकट केवल तीन घंटे तक ही वैलिड होगा. बताया जा रहा है कि घाटे से बचने के लिए यह नियम बनाया गया है. यानि कि यदि आप टिकिट लेने के तीन घंटे तक ट्रेन नहीं पकड पाते है तो आपको दूसरी टिकिट लेना होगी.
4. आप अपने मोबाइल फोन से भी अब 139 डायल कर अपने रेलवे टिकट को कैंसल करवा सकते हैं. इसके आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 139 पर कॉल करना होगा और यहाँ 10 अंकों का PNR नंबर बताना होगा. फ़ोन कंफर्म होने के बाद आपके मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड मिलेगा. इसकी जानकारी देने के बाद आपका टिकिट कैंसिल किया जायेगा.