युवराज के नाजुक अंग पर लगी गेंद, नजारा देख मुस्कुराईं हेजल

युवराज हैदराबाद। क्रिकेट के खेल में आए दिन कुछ नया देखने को मिलता है, वहीं आईपीएल सीजन 10 में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। शुक्रवार को हैदराबाद और पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान युवराज सिंह के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख उनकी पत्नी हेजल कीच भी हंसने लग पड़ीं।

दरअसल, यह वाक्या उस समय देखने को मिला जब पंजाब की पारी के 10वें ओवर में ऑयन मॉर्गन और राशिद खान खेल रहे थे। राशिद खान की गेंद पर पॉइंट की ओर शॉट खेला, जहां युवराज तैनात थे और उन्‍होंने गेंद को रोकने का प्रयास किया। लेकिन गेंद उनके हाथ में नहीं आई और उनके नाजुक अंग पर लग गई।

गेंद लगने के बाद युवराज गेंद को लेने के लिए गए लेकिन लडख़ड़ाकर चल रहे थे। बाद में टीवी स्‍क्रीन पर इस वाकये को फिर से दिखाया गया तो युवराज फनी तरह से चलते दिखाई दिए। कैमरा उनकी पत्‍नी हेजल कीच की ओर भी गया। वे काफी देर तक स्‍ट्रेट फेस रहीं लेकिन बाद में मुस्‍कुराने लग पड़ीं।

आपको बता दें कि हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ यह मुकाबला 26 रन से जीता था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट 207 रन बनाए थ। इसके जवाब में पंजाब की टीम 9 विकेट पर 181 रन ही बना सकी।

LIVE TV