सलमान-लूलिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को किया सरेआम
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों से ज्यादा उनकी निजी लाइफ से जुड़ी खबरें सुर्खियां बटोरती हैं. उनकी शादी, अफेयर और ब्रेकअप की चर्चा खूब होती है. सलमान और लूलिया वंतूर का रिश्ता भी अक्सर लाइमलाइट बटोरता है. एक बार फिर सलमान-लूलिया का रिश्ता सुर्ख़ियों में है. इस बार तो दोनों ने हद ही पार कर दी.
हाल ही में दोनों की इंटिमेट तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थी. ये तस्वीरें सलमान के भांजे आहिल के बर्थडे की थीं. आहिल का बर्थडे खान परिवार ने मालदीव में मनाया था.
इन दिनों सलमान अपने द बैंग टूर में बिजी हैं. इस टूर के दौरान ही सलमान और लूलिया के बीच कुछ ऐसा हो गया कि लूलिया टूर को छोड़कर चली गई. इस टूर में उनके साथ लूलिया के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह, डेशी शाह, मनीश पॉल और तमन्ना परफॉर्म कर रहे हैं. इस टूर को मलेशिया में काफी सक्सेस मिल रही है.
खबरों के मुताबिक, द बैंग टूर के दौरान सलमान और यूलिया के बीच लड़ाई हो गई कि ऑर्गनाइजर को शो कैंसिल करना पड़ा.
यूलिया इस कॉन्सर्ट में गाना चाहती थीं. लेकिन दबंग को यह मंजूर नहीं था. सलमान ने लूलिया को मना किया. इसके बाद दोनों सबके सामने एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे.
दोनों की भयानक लड़ाई को देखकर सभी लोगों के बीच लंबा सन्नाटा छा गया. इसके बाद यूलिया शो छोड़कर चली गईं. इस टूर में सलमान के साथ मां सलमा, बहन अर्पिता और उनके पति आयुष भी मौजूद थे. वो भी सलमान को समझाने में असफल रहे.
मलेशिया में सोहेल खान ने इस शो को ऑर्गनाइज किया है. इस कॉन्सर्ट में अक्षय कुमार की सरप्राइज एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया था.
सलमान और लूलिया अपने रिश्ते पर कभी नहीं बोलते. अब इस लड़ाई पर दोनों का रिएक्शन क्या होगा.