सनी व प्रीति का Airport पर दिलकश अंदाज
एजेंसी/ यह तो अक्सर ही देखा गया है कि मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमे अक्सर ही बॉलीवुड की बहुत सी दिग्गज शख्सियतों को आते व जाते देखा गया है. व ऐसे ही एक और संजोग के तहत हमने देखा की बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल प्रीति जिंटा नजर आई.
बता दे की अभिनेत्री प्रीति जिंटा जिन्होंने अभी कुछ समय पूर्व ही अपने विदेशी प्रेमी के साथ में शादी के बंधन में बंधी है. खबरों के मुताबिक पता चला है कि बुधवार के दिन अभिनेत्री प्रिटी जिंटा को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया.
इस दौरान वे पिंक एंड ऑरेंज सलवार सूट और गॉगल्स में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. आपको बता दे कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा के अलावा एयरपोर्ट पर बॉलीवुड कि एक और खूबसूरत हसीना सनी लियोनी अपने हसबैंड डेनियल बेबर के साथ में दिखाई दी.