दहेज हत्या: बहु का गला दबा कर फांसी पर लटकाया

बहराइच -थाना क्षेत्र नानपारा के लखैया ग्राम के मौज़ा बितनिहा मे एक और दहेज हत्या| ननकई पत्नी पवन कुमार उर्फ पप्पू यादव को ससुराल वालो ने गला दबा कर मारा और फंदे पर लटकाया| पुलिस ने मौके पर पति समेत पाँच लोगों को हिरासत मे लेकर पूँछ ताछ के लिये गिरफ्तार किया| पुलिस मौके पर पहुँच कर लाश को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा ! अवगत हो की ननकई की शादी पाँच वर्ष पूर्व राजापुर पोस्ट कोटवा थाना कोतवाली नानपारा के साथ हुई थी| ससुराल वालो कल दिन मंगलवार की रात को दहेज के कारण मार दिया
दहेज मे रंगीन टी वी व सी डी बेड व नगद एक लाख की माँग बार बार करते थे जिसकी शिकायत मृतिका बार बार अपने घर वालो से बताया था|

LIVE TV