एंजेला को हुआ गलती का अहसास, मांगी ऋतिक से माफी

एंजेला ने ऋतिक से माफीमुंबई : ऋतिक रोशन के ट्वीट के बाद सच और झूठ का खुलासा हो गया है. ऋतिक के बाद एंजेला क्रिसलिनजकी ने ट्विटर पर एक खुला खत लिखा है. इस खत में एंजेला ने अपने झूठ को कबूल किया. एंजेला ने ऋतिक से माफी भी मांगी है. साथ ही एंजेला ने अपनी सफाई भी दी है. एंजेला ने अपनी सफाई में काफी लंबा खत लिखा है. इस खत को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है.

 

हाल ही में एंजेला ने एक इंटरव्यू में ऋतिक को अपना दोस्त और मेंटर कहा था. उन्होंने कहा कि वह उन्हें अपना गुरु मानती हैं. और इसलिए वह ऋतिक की सारी बातें मानती और उनसे सलाह लेती हैं. मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं लेकिन ऐसा कब होगा यह पता नहीं. एंजेला ने कहा था कि ऋतिक जल्द ही उनके साथ फिल्म बनाने वाले हैं.

इस इंटरव्यू के बारे में जानने के बाद ऋतिक ने एंजेला से ट्विटर के माध्यम से पूछा लिया कि आप कौन हैं. बॉलीवुड में यह खबर आग की तरह फैल गई और एंजेला ने इस ट्वीट के बाद ही ऋतिक से माफी मांगी.

एंजेला एक साउथ एक्ट्रेस हैं. वह जल्द ही साउथ फिल्म रोग में नजर आने वाली हैं. एंजेला सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वह तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऋतिक के साथ भी उन्होंने अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. साथ ही बॉलीवुड के अन्य सितारों के साथ भी तस्वीरें साझा की हैं.

 

LIVE TV