6 दिन पूर्व हुये युवक की अपहरण और हत्या का मामला

गोण्डा| छः दिन पूर्व हुये युवक की अपहरण और हत्या का मामला, लूट के इरादे से की गयी थी युवक राम प्रताप की हत्या, सूरत से कमाकर लौटे युवक को झांसा देकर बनाया था शिकार, पुलिस ने आरोपी नीरज पाण्डेय को अरेस्ट कर भेजा जेल, युवक छपिया थाना क्षेत्र के दरियापुर का रहने वाला था।

LIVE TV