ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, हालत गम्भीर
लखीमपुर खीरी: सिंगाही निवासी मोहित पुत्र पुरन पान वाले का बेटा साईंकिल पर सवार होकर अपने घर से सड़क पर निकला ही था कि बेलरायां की तरफ से आ रहे ट्रक ने डाकखाने के समाने मोहित को मारी टक्कर । गंभीर अवस्था मे सी एच सी भर्ती।