विद्यालय के वाहन,टैम्पों व रिक्शा पर छात्रों को अधिक संख्या में बैठाया जा रहा हैं
मऊ :माह अप्रैल,2016 से विद्यालयों में नया शिक्षण सत्र प्रारम्भ हो गया है। शिकायत प्राप्त हो रही है कि विद्यालय के वाहन,टैम्पों व रिक्शा पर छात्रों को अधिक संख्या में बैठाया जा रहा हैं, कतिपय वाहन असुरिक्षित भी हैं। अतः समस्त विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को निर्देशित करें तथा किसी भी दशा में असुरक्षित वाहन संचालित न कराया जाय, नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर वाहन चालक/वाहन स्वामी तथा विद्यालय प्रबन्धक के विरूद्ध सख्त कार्यावाही की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी डा0 विनोद कुमार राय जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दी गयी।