वरुण को करना पड़ा oops moment का सामना, फट गई पैंट और…

वरुण की पैंट फट गईमुंबई : वरुण धवन और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में वरुण सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचे थे. तभी वरुण की पैंट फट गई और उन्हें  शर्मसार होना पड़ा. वरुण ने शो की कंटेस्टेंट मालविका के लिए डांस परफॉरमेंस देते समय उनकी पैंट अचानक फट गई.

यह भी पढ़ें; बिल्लो रानी की बहन चला रहीं दिलों पर छूरियां, खूब दिखा रहीं जलवे

वरुण ने मालविका से पूछा कि किसी पुरुष में क्या क्वालिटी देखती है? इस पर मालविका ने कहा कि उस इंसान को शाहरुख खान की तरह रोमांटिक होना चाहिए और चेन्नई का कुथू डांस आना चाहिए.

वरुण की पैंट फट गई

उसके बाद वरुण ने मालविका की डिमांड पर इस डांस करने स्टेज पर पहुंचे. इससे पहले वरुण ने यह डांस कभी नहीं किया. जब वरुण स्टेज पर आए तो उन्हें यह अंदेशा हुआ की उनकी पैंट टाइट है. लेकिन मालविका और ऑडियंस के लिए वरुण ने इसे नजर अंदाज कर दिया. वरुण ने मालविका को कॉपी करना शुरू ही किया था कि उनकी उनकी पैंट फट गई. हालांकि जब वरुण को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसे बहुत अच्छे तरीके से मैनेज किया.

इंडियन आइडल के होस्ट करण वाही ने स्टेज पर आकर सिचुएशन को संभाला.

बद्रीनाथ की दुल्हनिया को डायरेक्टर शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है

आलिया और वरुण तीसरी बार सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले हैं. दोनों ही इन दिनों फिल्म को प्रमोशन में खासा व्यस्त हैं. बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज़ होगी.

LIVE TV