
सैमसंग मोबाइल कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एक्सकवर 4 लांच कार दिया है। यह स्मार्टफोन गैलेक्सी एक्सकवर 3 का अपग्रेड वेरिएंट है। इससे पहले इसे अमेरिका की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। 4 अप्रैल से यह स्मार्टफोन यूरोप में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की खासियत है इसकी मजबूती के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस होना। यह स्मार्टफोन ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें :- माइक्रोमैक्स ने एयर कंडीशनर की नई रेंज पेश की
सैमसंग मोबाइल कंपनी
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 4 मिलिट्री ग्रेड रेटिंग के साथ आता है। इसे यह रेटिंग मजबूती और हर परिस्थिति में साथ निभाने के लिए दी गई है।
यह फोन ज्यादा और कम तापमान, गिरने पर, वाइब्रेशन, आद्रर्ता और हर तरह के वातावरण में ठीक से काम कर सकता है।
डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए यह फोन आईपी-68 रेटिंग के साथ आता है और कंपनी का कहना है कि पानी में एक मीटर की गहराई तक 30 मिनट तक रहने पर फोन को कोई नुकसान नहीं होगा।
फोन में नीचे की तरफ तीन फिज़िकल बटन- होम, नेविगेशन और मल्टीटास्किंग के लिए दिए गए हैं। असाधारण परिस्थितियों में फोन को इस्तेमाल करने के लिए यह ग्लोव प्रिंट्स को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें :- जानिए वायरल सच, जियो 1000 मिनट वॉयस कॉल के बाद वसूलेगी पैसे!
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 4 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की टचविज़ स्किन दी गई है।
कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 4 में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 2800 एमएएच की बैटरी है। इस फोन का वज़न 172 ग्राम है।
इस फोन में 4.99 इंच (720×1280 पिक्स्ल) का टीएफटी डिस्प्ले है। फोन में 64-बिट 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है।
इस स्मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। इसे अपना बनाने के लिए आपको खर्च करने होंगे 259 यूरो यानी करीब 18,200 रुपये।