NIA ने डीकोड किया पाकिस्तान का जाल, प्लान A किया फेल लेकिन B से हिल जाएगा भारत
नई दिल्ली| भारतीय खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि पाकिस्तान की नजर अब 2000 के नए नोट के बजाए 500 के नए नोट पर टिक गयीं हैं| इंटेलिजेंस ब्यूरो और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के इस अंदेशे के बाद भारत सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी हैं|
भारतीय खुफिया एजेंसियों का खुलासा
इन खुफिया एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने 2000 रुपए के नए नोटों के करीब 8 से 10 सिक्योरिटी फीचर्स को कॉपी करने में सफतला पाई है। वहीं अब उसकी नजर 500 के नए नोट बनाने में लगी हुई है| इस नोट को बनाने के लिए आईएसआई लगातार अन्दर ही अन्दर जुटी हुई है| इस बात का खुलासा एशियन एज की रिपोर्ट में भी हुआ है|
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत में बनने वाले स्वदेशी कागज़ को भी सुरक्षित किए जाने की जरुरत है| क्योंकि अगर ये कागज़ पाकिस्तान के हाथ लगा तो हालात फिर से जस के तस होंगे|
इससे पहले नवंबर में मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी का फैसला लिया गया था। जिसका एक उद्देश्य नकली करेंसी को अर्थव्यवस्था से बाहर करना भी था। इसके तहत भारत में सभी 1000 और 500 के पुराने नोट बंद कर दिए गये थे|