SP सालिकराम वर्मा को मिली कामयाबी

– 50 लाख की फिरौती के लिए अपहृत किया गया ई-रिकशा चालक बरामद

-स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार

बहराइच।सात दिन पहले 50 लाख की फिरौती के लिए भारत नेपाल सीमा से अपहृत नेपाली रिक्शा चालक बरामद।नेपाल के बांके जिले के रांझा निवासी मुमताज को अपहरण किया गया था।मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष छोटक यादव के साथ स्वाट टीम प्रभारी संजय दूबे को युवक के बरामदगी की जिम्मेदारी सौंपी थी। गुरुवार को फिरौती की रकम लेने रपैइडीहा स्टेशन आए एक अपहरणकर्ता को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के दौरान अपहृत युवक को पुलिस ने रिसिया कस्बे से बरामद कर लिया। टीम ने अपहरण की घटना में तीन अन्य लोगों को भी धर दबोचा हैं। पकडे युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

LIVE TV