नोटबंदी का साइड इफेक्ट, एक लाख से ज्यादा जमा करने वालों पर कार्रवाई शुरू
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद खाते में बेहिसाब दौलत जमा करने वाले लोगों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आयकर विभाग को जिन भी खतों में काला धन होने की आशंका है उन्हें वो जब्त कर दे रही है। देश भर में तमाम ऐसे खातों को चिह्नित किया गया है। इसी क्रम में गोरखपुर में आयकर विभाग ने एक खाते में जमा करीब 93 लाख रूपए जब्त कर लिया है। इस खाते में नोटों की पाबंदी के बाद 93 लाख रूपए जमा किए गए थे। ये खाता मत्स्य जीवी सहकारी समिति का है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने यूपी की जनता को दिया धोखा, 3 करोड़ बताकर 242 लोगों में मामला निपटाया
खाते में बेहिसाब दौलत जमा किया है तो होगी कार्रवाई
शनिवार को सहायक निदेशक जांच अजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में आयकर विभाग की टीम ने सहकारी समिति के कार्यालय जाकर कागजातों की जांच की। दिन भर चली पड़ताल के दौरान भी मत्स्य जीवी सहकारी समिति की ओर से जमा 93 लाख रुपये का हिसाब किताब उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इसके बाद टीम ने मत्स्य जीवी सहकारी समिति का खाता सीज कर रकम जब्त कर लिया। इसके साथ ही सहकारी समिति के खिलाफ केस दर्ज कराने की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद खाते में एक लाख रुपए से ज्यादा जमा करने पर बैंक को तुरंत आपके खाते की जानकारी आयकर विभाग को देने का निर्देश दिया गया है।