एक अंधा आदमी आर्मी
में भरती के लिये जाता है
ऑफीसर- भाई, तुम तो अंधे हो,
तुम आर्मी में क्या काम करोंगे…
आदमी – अरे साहब !!!
दुश्मन तो क्या, तूम
भी थरथर कापोंगे…
जब हम अंधाधुन्ध फायरिंग करेंगे…
जोक्स 2
लड़का गुलाब जामुन
खा रहा था…
गर्लफ्रेन्ड आयी और
बोली – “बस अकेले अकेले ???
हमें भी टेस्ट कराओ
गुलाब जामुन का…”
लड़के ने एक
गुलाब जामुन दे दिया…
लड़की खाकर
बोली– “बस एक ही ???”
लड़का – “हाँ, बाकी सबका
भी ऐसा ही टेस्ट है…”
जोक्स 3
अध्यापक -छात्र से -बताओ तुम
इतिहास पुरूष में सब से ज्यादा
किससे नफरत करते हो ?
बच्चा : राजा राम मोहन राय से
अध्यापक – क्यू ??
बच्चा – उसी नें बाल विवाह बँद
करवाया था वरना आज हम
भी बीवी बच्चे वाले होते !