
मुंबई : फिल्म ‘रईस’ के सुपरहिट गाने ‘लैला ओ लैला’ से सनी लियोनी ने ऑडियंस के दिलों की घंटियां बजा दी. एक फिर सनी अपना जलवा इस सिजलिंग फोटोशूट में बिखेर रही हैं. इस नए फोटोशूट में सनी बेहद हॉट अवतार में बाथटब में लेटी हुई हैं. इस फोटोशूट में सनी बहुत दिलचस्प लग रही हैं.
फोटोशूट में सनी के पति डैनियल वीबर भी नजर आ रहे हैं. सनी ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इन तस्वीरों को मशहूर फोटोग्राफर टॉमस मौका ने शूट किया है.
सनी बेहद हॉट अवतार में किया…
सनी ने सफेद कलर का गाउन पहना हुआ है. सनी और डेनियल अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. डेनियल काफी अच्छा गिटार बजाते हैं, वह म्यूजिक कंपोजर हैं और ‘द रॉक बैंड’ के गिटारिस्ट भी हैं.
सनी का ‘लैला मैं लैला…’ गाना लोगों को काफी पसंद आया था. सनी की अदाएं और शाहरुख का किलर लुक इंप्रेस करने वाला था.
सनी पहले भी कई फोटोशूट करवा चुकी हैं. सनी ने कई आइटम नंबर पर अपने हुस्न का जादू चला चुकी है. इसके अलावा वह रियलिटी शो और कई फिल्मों का भी हिस्सा बन चुकी हैं.